Happy friendship day 2024: भारत में फ्रेंडशिप डे हर साल अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है। इस साल फ्रेंडशिप डे आज 4 अगस्त को मनाया जा रहा है। इस दिन दोस्त अपने दोस्तों के लिये अपने प्यार का इजहार करते हैं।
मित्रता दिवस पर दोस्त आपस में एक-दूसरे को उपहार देकर, ग्रीटिंग कार्ड और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर स्पेशल फिल कराते हैं। इसके अलावा दोस्त साथ में पार्टी कर या फिर कोई ट्रिप प्लान कर यह स्पेशल डे मनाते हैं। तो आप भी अपने दोस्तों संग यह दिन खास तरीके से मनायें और उन्हें स्पेशल फिल करायें।
इसी कड़ी में आज हम आपके लिये दोस्ती पर कुछ शायरी या मैसेज लेकर आये हैं जिसे आप अपने दोस्तों संग शेयर कर सकते हैं।
तुझे कौन जानता था मिरी दोस्ती से पहले
तिरा हुस्न कुछ नहीं था मिरी शाइरी से पहले
दुनिया भर की खुशियां वार दूँ मैं यारी पर हमारी
समय सबको सुना रहा है कहानियां यारी पर हमारी
नहीं है मुझे कोई चिंता कि आगे क्या होगा और क्या नहीं
मैं बस इतना जानता हूँ कि मेरे हक़ में तेरी यारी है
क्यों करूँ मैं फ़िक्र झूठे, फरेबी और मक्कार ज़माने की?
मैं जानता हूँ कि मेरी इकलौती ताक़त तेरी यारी है
चेहरे पर मुस्कान हो, दिल में खुशियाँ भरी हों,
दोस्ती का यही असली रंग है, जब भी मिलों हमारी बातें याद करी हों