Site icon Hindi Dynamite News

आज बंगलादेश के सामने अफगानी चुनौती

दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज जैसी मजबूत टीमों को परास्त कर बड़ा उलटफेर कर चुकी बंगलादेश की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ सोमवार को होने वाले विश्वकप मुकाबले में अपने अभियान को मजबूत कर सेमीफाइनल की राह पुख्ता करने के इरादे से उतरेगी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
आज बंगलादेश के सामने अफगानी चुनौती

साउथम्पटन: दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज जैसी मजबूत टीमों को परास्त कर बड़ा उलटफेर कर चुकी बंगलादेश की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ सोमवार को होने वाले विश्वकप मुकाबले में अपने अभियान को मजबूत कर सेमीफाइनल की राह पुख्ता करने के इरादे से उतरेगी।

बंगलादेश ने इस टूर्नामेंट में अब तक चौंकाने वाला प्रदर्शन किया है। उसने पहले दक्षिण अफ्रीका को हराकर विश्वकप का शानदार आगाज किया। इसके बाद अपने पिछले मुकाबले में वेस्टइंडीज के 322 रन के लक्ष्य को बड़ी आसानी से हासिल कर टूर्नामेंट में अपनी धमक का अहसास करा दिया है। (वार्ता) 

Exit mobile version