नए उपकरण पर व्हाट्सऐप का इ्स्तेमाल करने के लिए पुराने फोन पर करना होगा सत्यापन

सोशल मीडिया मंच व्हाट्सऐप के उपयोगकर्ताओं को नए उपकरण पर ऐप का इस्तेमाल करने के लिए पुराने उपकरण पर अपना सत्यापन कराना पड़ सकता है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 April 2023, 8:51 AM IST

नई दिल्ली: सोशल मीडिया मंच व्हाट्सऐप के उपयोगकर्ताओं को नए उपकरण पर ऐप का इस्तेमाल करने के लिए पुराने उपकरण पर अपना सत्यापन कराना पड़ सकता है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

कंपनी इसके अलावा दो नए ‘फीचर’ भी लाएगी, जिसमें उपकरण सत्यापन शामिल है। यह उपयोगकर्ता की जानकारी या अनुमति के बिना संदेश भेजने वाले मालवेयर के हमले को रोकने में मदद करेगा।

व्हाट्सऐप ने एक बयान में कहा, ''अगर आप अपने व्हाट्सऐप खाते को एक नए उपकरण पर खोल रहे हैं, तो हम दोबारा जांचना चाहेंगे कि यह वास्तव में आप ही हैं। अब से, हम आपसे आपके पुराने उपकरण पर इस बात को सत्यापित करने के लिए कह सकते हैं। आप चाहें तो अतिरिक्त सुरक्षा के रूप में यह कदम उठा सकते हैं।''

व्हाट्सऐप ने कहा कि यह सुविधा आपके खाते को किसी दूसरे उपकरण पर खोलने के अनधिकृत प्रयास के बारे में आपको सचेत कर सकती है।

Published : 
  • 14 April 2023, 8:51 AM IST

No related posts found.