Site icon Hindi Dynamite News

लोकतंत्र बचाने लोगों को सरकार की तानाशाही के खिलाफ लड़ना होग

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार को भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर ‘अलोकतांत्रिक’होने का आरोप लगाया और कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए लोगों को सरकार की 'तानाशाही' के खिलाफ मजबूती से लड़ना होगा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
लोकतंत्र बचाने लोगों को सरकार की तानाशाही के खिलाफ लड़ना होग

रायपुर, 26 फरवरी (भाषा) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार को भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर ‘अलोकतांत्रिक’होने का आरोप लगाया और कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए लोगों को सरकार की ‘तानाशाही’ के खिलाफ मजबूती से लड़ना होगा।

वह कांग्रेस के तीन दिवसीय 85वें पूर्ण अधिवेशन के समापन पर जोरा गांव में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

खरगे ने कहा, ”केंद्र में मौजूदा सरकार लोकतांत्रिक नहीं है। यह सरकार जनता के लिए काम नहीं करती है। यह सरकार केवल अपनी तानाशाही चलाती है।”

उन्होंने कहा, ”हम वहां (संसद में) गरीबों, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और महिलाओं से संबंधित मुद्दों को उठाने के लिए स्वतंत्र नहीं हैं। मेरा भाषण और राहुल जी का भाषण हटा दिया गया। हमने किसी अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल नहीं किया, हमने सिर्फ अडाणी के बारे में सवाल पूछा था।”

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ”2004 से पहले अडाणी की संपत्ति तीन हजार करोड़ रुपये थी जो 2014 में 50 हजार करोड़ रुपये हो गई। 2021 से 2023 तक यह 13 गुना बढ़ी। आप बताएं कि यह कौन सा जादू है। अडाणी को आपने जो मंत्र दिया है, कृपया हमें भी बताएं।”

उन्होंने कहा, ”कैसे एक रुपये ढाई साल में 13 या एक लाख से 13 लाख रुपये हो जाते हैं।”

खरगे ने कहा कि ‘‘एक व्यक्ति के लिए पूरे देश को गिरवी रख दिया गया। लोकतंत्र को बचाने के लिए लोगों को इस तानाशाही के खिलाफ डटकर मुकाबला करना होगा।’’

भाषा संजीव संजीव धीरज

धीरज

Exit mobile version