Site icon Hindi Dynamite News

राज्यों पर वित्तीय बोझ कम करने को केंद्रीय योजनाओं की संख्या कम करनी चाहिए: बिहार वित्त मंत्री

बिहार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार केंद्र से केंद्रीय योजनाओं की संख्या कम करने का आग्रह करेगी, ताकि ऐसी परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए राज्यों पर पड़ने वाले वित्तीय बोझ को कम किया जा सके।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
राज्यों पर वित्तीय बोझ कम करने को केंद्रीय योजनाओं की संख्या कम करनी चाहिए: बिहार वित्त मंत्री

पटना: बिहार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार केंद्र से केंद्रीय योजनाओं की संख्या कम करने का आग्रह करेगी, ताकि ऐसी परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए राज्यों पर पड़ने वाले वित्तीय बोझ को कम किया जा सके।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार केंद्र-राज्य राजकोषीय संबंधों के पुनर्गठन और राज्यों को वित्तीय स्वायत्तता देने की आवश्यकता पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि हाल के वर्षों में केंद्र प्रायोजित योजनाओं (सीएसएस) की संख्या में वृद्धि ने बिहार जैसे गरीब राज्य पर अतिरिक्त वित्तीय बोझ डाला है।

चौधरी ने कहा, ‘‘सीएसएस राज्यों को अपने खर्च को प्राथमिकता देने के लिए विवश करता है और गरीब राज्यों को नुकसान में डालता है। यह देखा गया है कि केंद्र द्वारा कई योजनाओं पर बड़ी राशि खर्च करने के चलते केंद्र सरकार के आवंटन में कमी आती है। इसलिए हमने केंद्र से आग्रह किया है कि वह राज्यों में सीएसएस की संख्या कम करें।''

उन्होंने कहा, ‘‘यह निश्चित रूप से बिहार जैसे राज्यों को चुनिंदा योजनाओं के कार्यान्वयन में अधिक लचीलापन सुनिश्चित करने और वितरण में सुधार करने के लिए सशक्त करेगा। हम जल्द ही इस संबंध में केंद्र को लिखेंगे और मैं इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिलने का समय भी मांगेंगे।’’

चौधरी ने कहा कि बिहार की आर्थिक विकास दर 10.98 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय औसत सात प्रतिशत से बेहतर है।

उन्होंने कहा, ‘‘बिहार सरकार ने 2021-22 के दौरान 9.84 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान लगाया था। हालांकि, राज्य की अर्थव्यवस्था की वास्तविक वृद्धि 15.04 प्रतिशत रही, जो पिछले दशक में सबसे अधिक थी। इसके बावजूद बिहार देश के सबसे गरीब राज्यों में से एक है, और केंद्र से विशेष वित्तीय सहायता का हकदार है।’’

केंद्र पर सीएसएस के लिए पर्याप्त धन जारी नहीं करने का आरोप लगाते हुए बिहार के वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘भाजपा शासित केंद्र सरकार कई केंद्र प्रायोजित योजनाओं पर राजनीति करती है, खासकर बिहार में। इसने सामाजिक, शिक्षा और बुनियादी ढांचा क्षेत्र जैसी विभिन्न योजनाओं के लिए अपना हिस्सा जारी करना बंद कर दिया है। अधिकांश सीएसएस में राज्य सरकारें अब अपने खजाने से केंद्र के हिस्से का भुगतान कर रही हैं। वहीं केंद्रीय करों में भी बिहार को उसका उचित हिस्सा नहीं मिल रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह स्पष्ट कर दूं कि केंद्र के असहयोगात्मक रवैये के कारण बिहार की वित्तीय स्थिति कठिन दौर से गुजर रही है… केंद्र सरकार की योजनाओं को लागू करने के लिए राज्यों को अपने स्वयं के खजाने से खर्च क्यों करना चाहिए।’’

चौधरी ने कहा कि ज्यादातर सीएसएस में केंद्र सरकार की हिस्सेदारी अब घटकर 50 फीसदी रह गई है, जो पहले 75 फीसदी थी।

उन्होंने कहा कि आदर्श तौर पर 40 से अधिक सीएसएस नहीं होने चाहिए, लेकिन वर्तमान में ऐसी 100 से अधिक योजनाएं हैं।

राज्य के पूर्व वित्त मंत्री और भाजपा नेता सुशील मोदी ने हालांकि चौधरी के दावों को खारिज किया। उन्होंने कहा, ‘‘पूर्वोत्तर राज्यों को छोड़कर शेष भारत के लिए केंद्रीय योजनाओं का फंडिंग पैटर्न एक जैसा है। साथ ही कुछ राज्यों के लिए सीएसएस की संख्या कम नहीं की जा सकती है।’’

मोदी ने कहा, ‘‘बिहार सरकार को विसंगतियों को दूर करके सीएसएस के प्रभावी कार्यान्वयन का प्रयास करना चाहिए। मानदंड सभी राज्यों के लिए समान हैं।’’

 

Exit mobile version