देश में मानसिक स्वास्थ्य की समस्याओं से निपटने के लिये जानिये सरकार की इस योजना के बारे में

केंद्रीय मंत्री भारती प्रवीण पवार ने बुधवार को कहा कि सरकार मानसिक स्वास्थ्य को भी अहमियत देती है तथा इससे जुड़ी समस्याओं से निपटने के लिए चिकित्सकों को प्रशिक्षण देने जैसे काम ‘मिशन मोड’ पर किए जा रहे हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 July 2023, 3:28 PM IST

नयी दिल्ली:  केंद्रीय मंत्री भारती प्रवीण पवार ने बुधवार को कहा कि सरकार मानसिक स्वास्थ्य को भी अहमियत देती है तथा इससे जुड़ी समस्याओं से निपटने के लिए चिकित्सकों को प्रशिक्षण देने जैसे काम ‘मिशन मोड’ पर किए जा रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं से निपटने की दिशा में ‘‘मिशन मोड’’ में काम किया जा रहा है।

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) की मेजबानी में यहां विज्ञान भवन में आयोजित मानसिक स्वास्थ्य पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने इस बात पर अफसोस जताया कि समाज अब भी मानसिक स्वास्थ्य को गंभीरता से नहीं लेता।

Published : 
  • 26 July 2023, 3:28 PM IST

No related posts found.