Site icon Hindi Dynamite News

मवेशी तस्करी मामले में टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल की बढ़ी मुश्किलें, जानिये केस का ये अपडेट

दिल्ली की एक अदालत ने पश्चिम बंगाल के मवेशी तस्करी मामले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता अनुब्रत मंडल की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत शुक्रवार को 11 दिनों के लिए बढ़ा दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मवेशी तस्करी मामले में टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल की बढ़ी मुश्किलें, जानिये केस का ये अपडेट

नयी दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने पश्चिम बंगाल के मवेशी तस्करी मामले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता अनुब्रत मंडल की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत शुक्रवार को 11 दिनों के लिए बढ़ा दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विशेष न्यायाधीश रघुवीर सिंह ने ईडी द्वारा दायर एक अर्जी पर आदेश जारी किया। ईडी ने पूछताछ के लिए मंडल की दो दिन की हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद उन्हें अदालत में पेश किया था।

ईडी के विशेष सरकारी वकील नीतेश राणा ने अदालत से कहा कि व्यापक साजिश को उजागर करने के लिए मंडल का अन्य आरोपियों एवं साक्ष्यों से आमना-सामना कराये जाने की जरूरत है।

मंडल को पश्चिम बंगाल से लाये जाने के बाद बुधवार रात दिल्ली की एक अदालत में पेश किये जाने पर उन्हें 10 मार्च तक के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया गया था।

टीमएसी के बीरभूम जिला अध्यक्ष मंडल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी सहयोगी हैं। मंडल को भ्रष्टाचार के एक संबद्ध मामले में इससे पहले केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने गिरफ्तार किया था।

Exit mobile version