Site icon Hindi Dynamite News

टिल्लू ताजपुरिया हत्याकांड: पुलिस आरोपियों से पूछताछ की अनुमति के लिए अदालत का रुख करेगी

दिल्ली पुलिस तिहाड़ जेल में गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की कथित रूप से हत्या करने वाले चार कैदियों से पूछताछ करने की अनुमति लेने के लिए जल्द ही अदालत का रुख करेगी। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
टिल्लू ताजपुरिया हत्याकांड: पुलिस आरोपियों से पूछताछ की अनुमति के लिए अदालत का रुख करेगी

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस तिहाड़ जेल में गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की कथित रूप से हत्या करने वाले चार कैदियों से पूछताछ करने की अनुमति लेने के लिए जल्द ही अदालत का रुख करेगी। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

ताजपुरिया की हत्या की जांच कर रही पुलिस टीम ने मौका मुआयना किया और महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए।

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से चार चादरें, खून से सने आरोपी के कपड़े और चार धारदार हथियार बरामद किए गये हैं।

सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखने के बाद आरोपियों की पहचान और घटना का क्रम स्थापित कर लिया गया है।

पश्चिम दिल्ली के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अक्षत कौशल ने कहा, 'हम जल्द ही संदिग्धों से पूछताछ करने (के वास्ते अनुमति लेने) के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे।'

उन्होंने कहा कि जांच दल ने उस स्थान का दौरा किया जहां अपराध हुआ था और महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए।

अधिकारी ने कहा, “ हमने अपराध करने में संदिग्धों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले संभावित हथियार भी बरामद किए हैं।”

दिल्ली की तिहाड़ जेल में कुख्यात गोगी गिरोह के कथित चार सदस्यों ने रोहिणी अदालत में गोलीबारी की घटना के आरोपी टिल्लू ताजपुरिया की मंगलवार सुबह एक धारदार हथियार को 92 बार घोंपकर हत्या कर दी थी।

Exit mobile version