Site icon Hindi Dynamite News

यूपी में इंसानी बस्तियों में दाखिल बाघिन को इस तरह किया गया काबू, महीनों से दहशत में लोग, जानें पूरा अपडेट

यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के दुधवा बफर जोन में पिछले कई महीनों से इंसानी आबादी में दाखिल हो रही बाघिन को एक बार फिर बेहोश कर पकड़ लिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
यूपी में इंसानी बस्तियों में दाखिल बाघिन को इस तरह किया गया काबू, महीनों से दहशत में लोग, जानें पूरा अपडेट

लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी जिले के दुधवा बफर जोन में पिछले कई महीनों से इंसानी आबादी में दाखिल हो रही बाघिन को एक बार फिर बेहोश कर पकड़ लिया गया है।

दुधवा बाघ अभयारण्य के क्षेत्र निदेशक बी. प्रभाकर ने बृहस्पतिवार को बताया कि पिछले साल नवंबर में दुधवा बफर जोन के नींबुआबोझ इलाके में 10 साल के एक लड़के का शिकार करने के बाद इसी बाघिन को 29 नवंबर 2022 को बेहोश करके दुधवा के घने जंगलों में छोड़ा गया था। पिछले कुछ महीनों से यह बाघिन एक बार फिर इंसानों की आबादी में दाखिल होने लगी थी।

प्रभाकर ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि इसकी खबर मिलने पर दुधवा बफर जोन के उप निदेशक सुंदरेश तथा डॉक्टर दया और डॉक्टर दीपक वर्मा की टीम पूर्व में बाघिन की गले में बांधे गए रेडियो कॉलर से मिलने वाले सिग्नल के जरिए उसका पता लगाने की कोशिश कर रही थी।

उन्होंने बताया कि बुधवार की शाम रेडियो सिग्नल से पता लगा कि बाघिन दुधवा बफर जोन के नजदीक बसंतपुर गांव के आसपास मौजूद है। इसके कुछ ही घंटों बाद विशेषज्ञों की टीम ने बाघिन को ट्रेंकुलाइजर के जरिए बेहोश कर एक पिंजरे में बंद कर दिया।

प्रभाकर ने बताया कि अब बाघिन का चिकित्सीय परीक्षण किया जाएगा और फिट पाए जाने पर उसे जंगलों में किसी अन्य स्थान पर छोड़ दिया जाएगा।

Exit mobile version