Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंजः जिम्मेदारों पर कसा शिकंजा, बोले सीडीओ, किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं

सीडीओ ने गुरूवार को विकास योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान लापरवाह जिम्मेदारों को कड़ी लापरवाह लगाई। जानिए डाइनामाइट न्यूज पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंजः जिम्मेदारों पर कसा शिकंजा, बोले सीडीओ, किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं

महराजगंजः सीडीओ गौरव सिंह सोगरवाल ने गुरूवार को विकास भवन सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। इस दौरान लापरवाह जिम्मेदारों को कड़ी फटकार लगाई। सभी विकास कार्यों को मानक व गुणवत्ता पूर्ण तरीके से करना होगा। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

निरीक्षण की रिपोर्ट उपलब्ध कराएं 
सीडीओ ने उपायुक्त एमडीएम को निर्देश दिया कि किचेन गार्डेन की धनराशि संबंधित को शतप्रतिशत उपलब्ध कराएं। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। सीएम फैलो को निर्देश दिया कि प्रत्येक साप्ताहिक बैठक से पूर्व एक विद्यालयए आंगनबाड़ी केंद्र, सीएचसी सेंटर का निरीक्षण करते हुए वस्तु स्थिति से अवगत कराएं। 

पैरामीटर को ध्यान में रख खर्च कराए धन 
सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि कम्पोजिट की धनराशि कायाकल्प की पांच पैरामीटर को ध्यान में रखकर खर्च कराएं। इसमें बालक, बालिका शौचालय, बालक, बालिका मूत्रालय व विद्युत वायरिंग कराते हुए अन्य कार्यों को कराना सुनिश्चित करेंगे। कम्पोजिट की धनराशि से विद्यालय में हो रहे कार्यों की सत्यापन भी करते रहें। 

पोर्टल पर फिडिंग कराए कार्यों का ब्योरा 
खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि कायाकल्प के कार्यो का शत.प्रतिशत पोर्टल पर फिडिंग कराना सुनिश्चित करें। बैठक में पीडी डीआरडीए, बीएसए, डीपीआरओ, जिला प्रोवेशन अधिकारी, सभी बीडीओ, सीडीपीओ, एडीओ पंचायत, एपीओ आदि मौजूद
रहे।

Exit mobile version