दुर्लभ प्रजाति के कछुओं की तस्करी करने वाले तीन तस्कर गिरफ्तार, 741 कछुए बरामद

एसटीएफ की जिला इकाई ने यहां नवाबगंज थाना क्षेत्र में दुर्लभ प्रजाति के कछुओं की तस्करी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 741 कछुए बरामद किए हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 December 2023, 9:17 PM IST

प्रयागराज: एसटीएफ की जिला इकाई ने यहां नवाबगंज थाना क्षेत्र में दुर्लभ प्रजाति के कछुओं की तस्करी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 741 कछुए बरामद किए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस उपाधीक्षक (एसटीएफ) नवेंदु कुमार ने बताया कि एसटीएफ और थाना नवाबगंज पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार की रात घेराबंदी कर नवाबगंज टोल प्लाजा पर कछुआ की तस्करी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार लोगों की पहचान अमेठी जिले के रहने वाले शनि और सूरज जबकि राय बरेली जिले के रहने वाले आदर्श सिंह के तौर पर की गयी है और इनके पास से दुर्लभ प्रजाति के 741 कछुए बरामद किये गये हैं।

उन्होंने बताया कि पूछताछ में पता चला कि इन कछुओं के मांस और कैलिपी (झिल्ली) को सुखाकर शक्तिवर्धक दवा बनाई जाती है। कछुओं को धान और भूसी के बीच 27 बोरियों में छिपाया गया था।

पूछताछ में इन तस्करों ने बताया कि इन कछुओं को इन्होंने अमेठी के जगदीशपुर में सलमान, अकबर और फूल मोहम्मद से प्राप्त किया था और इसे लेकर वे पश्चिम बंगाल जा रहे थे जहां स्थानीय तस्करों से संपर्क कर इन्हें ऊचें दामों पर बेच दिया जाता।

Published : 
  • 9 December 2023, 9:17 PM IST

No related posts found.