Site icon Hindi Dynamite News

खालिस्तान के खिलाफ मुखर रेडियो प्रस्तोता की हत्या के प्रयास में तीन व्यक्तियों को कैद

न्यूजीलैंड में खालिस्तान की विचारधारा के विरूद्ध मुखर रहे एक लोकप्रिय सिख रेडियो प्रस्तोता की हत्या के प्रयास के अपराध में भारतीय मूल के तीन व्यक्तियों को कैद की सजा सुनायी गयी है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
खालिस्तान के खिलाफ मुखर रेडियो प्रस्तोता की हत्या के प्रयास में तीन व्यक्तियों को कैद

मेलबर्न: न्यूजीलैंड में खालिस्तान की विचारधारा के विरूद्ध मुखर रहे एक लोकप्रिय सिख रेडियो प्रस्तोता की हत्या के प्रयास के अपराध में भारतीय मूल के तीन व्यक्तियों को कैद की सजा सुनायी गयी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ‘आस्ट्रेलिया टुडे’ वेबसाइट की खबर के अनुसार 23 दिसंबर, 2020 को रेडियो प्रस्तोता हरनेक सिंह जब कहीं जा रहे थे तब उन पर धार्मिक चरमपंथियों ने घात लगाकर हमला किया था। चाकू से किये गये वार के चलते उन्हें 40 से अधिक जख्म पहुंचे थे और 350 से अधिक टांके लगाये गये थे एवं कई सर्जरी की गयी थीं। तब उनकी जान बची थी।

सुखप्रीत सिंह (44) को इस वारदात में साथ देने का दोषी पाया गया जबकि सर्वजीत सिद्धू (27) ने हत्या की कोशिश का अपराध स्वीकार कर लिया।

न्यूजीलैंड हेराल्ड अखबार के अनुसार तीसरे व्यक्ति और ऑकलैंड निवासी (48) को इस अपराध के लिए सबसे लंबी कैद की सजा में एक सुनायी गयी है।

अखबार के मुताबिक 28 नवंबर को सुनवाई के दौरान एक न्यायाधीश ने कहा कि सामुदायिक सुरक्षा और प्रतिरोध का मजबूत संदेश इतने असामान्य मामले के लिए जरूरी हैं।

आस्ट्रेलिया टुडे के अनुसार तीसरा आरोपी अपराध के समय घटनास्थल पर नहीं था । अदालत को बताया गया कि सालभर से उसके मन में हरनेक के प्रति नफरत भरी थी क्योंकि वह खालिस्तान के खिलाफ मुखर था।

न्यायाधीश ने कहा कि उसने हरनेक सिंह को ‘निशाना’ बनाने की साजिश रची तथा अपनी इस साजिश को अंजाम तक पहुंचाने के लिए उसने गुर्गों को लगाने के लिए अपने करिश्माई प्रभाव का इस्तेमाल किया।

हेराल्ड की खबर है कि साढ़े 13 साल की कैद की सजा सुनायी गयी है। अभियुक्त को नौ साल तो सलाखों के पीछे रहना ही होगा उसके बाद वह पेरौल के लिए आवेदन दे सकता है।

Exit mobile version