Site icon Hindi Dynamite News

दरभंगा में दिनदहाड़े तीन लोगों की गोली मारकर हत्या

बिहार के दरभंगा जिले के बहेरी इलाके में बृहस्पतिवार को दिनदहाड़े मोटरसाइकिल सवार अज्ञात हथियारबंद हमलावरों ने तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
दरभंगा में दिनदहाड़े तीन लोगों की गोली मारकर हत्या

दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले के बहेरी इलाके में बृहस्पतिवार को दिनदहाड़े मोटरसाइकिल सवार अज्ञात हथियारबंद हमलावरों ने तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी।

बहेरी के थाना प्रभारी आशुतोष कुमार झा ने कहा कि मृतकों की पहचान अनिल सिंह, मनीष कुमार सिंह और मुन्ना सिंह के रूप में की गई है।

उन्होंने कहा की इस वारदात में कुंदन सिंह नामक व्यक्ति घायल हो गया।

उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, '' एक कार बहेरी के निमैथी चौक के पास पहुंची थी,तभी मोटरसाइकिल सवार अज्ञात हथियारबंद हमलावरों ने उसे रोका और कार सवार लोगों ने जैसे ही कार का दरवाजा खोला हमलावरों ने उन पर गोलियां चलाईं।’’

उन्होंने बताया कि सभी घायलों को दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहां तीन को मृत घोषित कर दिया गया वहीं घायल कुन्दन सिंह का इलाज चल रहा है।

मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।

दरभंगा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि मृतक अनिल सिंह दरभंगा नगर निगम का कर्मचारी था और उस पर भ्रष्टाचार के कई आरोप थे।

 

Exit mobile version