Site icon Hindi Dynamite News

Crime In Begusarai: एक ही परिवार के 4 लोगों की कटी गर्दन, 3 की मौत

यूपी के बेगूसराय में एक की परिवार के 4 लोगों की गर्दन काट दी गई, जिसमें से 3 लोगों की मौत हो गई। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime In Begusarai: एक ही परिवार के 4 लोगों की कटी गर्दन, 3 की मौत

बेगूसराय: जिले में अपराधियों ने सोये हुये अवस्था में एक ही परिवार के चार लोगों का धारदार हथियार से गर्दन काट दी। हादसे में पति-पत्नी और बेटी की मौत हो गई है और पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। इतना ही नहीं अपराधियों ने चारों के शरीर पर एसिड भी डाल दिया। घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक घटना बछवारा थाना क्षेत्र (Bachhwara police station) के रसीदपुर स्थित चिरंजीवीपुर गांव (Chiranjeevipur Village) की है। घटना के बाद आस-पास के लोगों की भीड़ लग गई। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई।

घर में घुसकर अपराधियों ने मारा
बताया जा रहा है कि संजीवन महतो परिवार के सभी सदस्यों के साथ घर में सोया हुआ था। इस दौरान अपराधियों ने घर में घुसकर सोये अवस्था में धारदार हथियार से पति-पत्नी और पुत्र व पुत्री की गर्दन काट दी। इस हादसे में पति-पत्नी और पुत्री की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं पुत्र गंभीर रूप से घायल है। मरने वालों की पहचान संजीवन महतो, संजीता देवी व सपना कुमारी के रूप में हुई है। बेटे अंकुश कुमार की हालत गंभीर है और वह अस्पताल में भर्ती है।

इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने बछवाड़ा थाना पुलिस को दे दी है। मौके पर बछवाड़ा थाने की पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। बताया जा रहा है कि संजीवन महतो ने दो शादी की थी। पहली पत्नी से एक बड़ा लड़का है। ग्रामीणों का कहना है कि आपसी रंजिश में ही अपराधियों ने इस बड़ी घटना को अंजाम दिया है। पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। अपराधियों ने चारों के शरीर पर एसिड भी डाला है, जिससे सभी लोग झुलस गये।

Exit mobile version