Site icon Hindi Dynamite News

भरतपुर में घूस लेने के आरोप में अधिशासी अभियंता समेत तीन लोग गिरफ्तार

भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्‍यूरो (एसीबी) की टीम ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, खंड बयाना (जिला भरतपुर) के अधिशासी अभियंता (एक्सईएन) धर्मेंद्र कुमार दीपक समेत तीन लोगों को तीन लाख रुपये से अधिक की रिश्वत लेने के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार किया। एसीबी के प्रवक्ता ने बताया कि तीनों से पूछताछ की जा रही है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
भरतपुर में घूस लेने के आरोप में अधिशासी अभियंता समेत तीन लोग गिरफ्तार

जयपुर: भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्‍यूरो (एसीबी) की टीम ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, खंड बयाना (जिला भरतपुर) के अधिशासी अभियंता (एक्सईएन) धर्मेंद्र कुमार दीपक समेत तीन लोगों को तीन लाख रुपये से अधिक की रिश्वत लेने के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार किया। एसीबी के प्रवक्ता ने बताया कि तीनों से पूछताछ की जा रही है।

अभियंता के साथ उनके चालक संतोष कटारिया और एक दलाल सुरजीत सिंह जाट को भी गिरफ्तार किया गया है।

एसीबी के प्रवक्ता की ओर से यहां जारी बयान के अनुसार ऐसी सूचना म‍िली की जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, खंड बयाना में जल जीवन मिशन के तहत हुये कार्यों की एवज में करीबन दो-तीन दिन पहले ठेकेदारों को आठ करोड़ रुपये का भुगतान हुआ है। ब्यूरो को यह भी जानकारी थी कि उक्त भुगतान के बदले कमीशन ठेकेदारों द्वारा मंगलवार को दिया जाना है।

इस सूचना के सत्यापन के बाद टीम ने आकस्मिक जांच की। प्रवक्ता ने बताया कि इसने अधिशासी अभियंता कार्यालय परिसर में खड़ी एक गाड़ी की डिक्की में रखे गये दीपक के थैले से 2.5 लाख रुपये और उनके किराये के मकान के अंदर रखे गये बैग से एक लाख रुपये बरामद किये।

उन्होंने कहा कि अधिशासी अभियंता की जेब की तलाशी के दौरान 11,500 रुपये मिले, जबकि सुरजीत की जेब से 51,700 रुपये मिले।

Exit mobile version