Site icon Hindi Dynamite News

बजरंग दल के नेता पर हमले के आरोप में ईसाई पास्टर समेत तीन लोग गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के नानपारा क्षेत्र में बजरंग दल के एक नेता पर हमला करने के आरोप में एक ईसाई पास्टर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बजरंग दल के नेता पर हमले के आरोप में ईसाई पास्टर समेत तीन लोग गिरफ्तार

बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के नानपारा क्षेत्र में बजरंग दल के एक नेता पर हमला करने के आरोप में एक ईसाई पास्टर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया, 'बजरंग दल के विभाग संयोजक दीपांशु श्रीवास्तव उर्फ दीपक ने नानपारा कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई कि वह मंगलवार की रात करीब साढ़े 10 बजे ककरी गांव से धार्मिक अनुष्ठान के बाद बंजरिया की ओर जा रहा था।

उन्होंने बताया, ‘‘इसी दौरान नहर के पास घात लगाकर बैठे ईसाई पास्टर अनिल सहित चार लोगों ने लाठी, डंडे और लोहे की छड़ से उस पर हमला कर दिया।'

त्रिपाठी ने बताया, 'दीपक की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ जान से मारने की नीयत से हमला करने तथा अन्य गम्भीर आरोपों में मुकदमा दर्ज कर पास्टर अनिल, राम नारायन एवं रोहित मौर्य नामक लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

उन्होंने बताया कि मामले का चौथा अभियुक्त बजरंग दल का ही नेता बताया गया है और उसकी गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है।

त्रिपाठी ने बताया, 'वादी दीपक श्रीवास्तव ने पूर्व में भी एक मुकदमा दर्ज कराया था जिसकी रंजिश के तहत यह हमला हुआ है। दोनों मुकदमों में कार्यवाही की जा रही है।'

गौरतलब है कि बीते माह चार जून को बहराइच जिले के नानपारा कोतवाली क्षेत्र के भग्गा पुरवा गांव स्थित एक चर्च में कथित तौर पर हिन्दू देवी-देवताओं के खिलाफ अपशब्द कहने तथा ग्रामीणों को प्रलोभन देकर ईसाई मिशनरी द्वारा धर्मांतरण के लिए प्रेरित करने के आरोप में पुलिस ने बजरंग दल के विभाग संयोजक दीपांशु श्रीवास्तव उर्फ दीपक की तहरीर पर पास्टर अनिल सहित छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

 

Exit mobile version