Site icon Hindi Dynamite News

सारण में सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर तीन लोगों की मौत

बिहार में सारण जिले के पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर- गोल्डेनगंज स्टेशन के गोल्डेनगंज के समीप सोमवार की सुबह ट्रेन से कटकर तीन लोगों की मौत हो गयी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सारण में सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर तीन लोगों की मौत

छपरा: बिहार में सारण जिले के पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर-गोल्डेनगंज स्टेशन के गोल्डेनगंज के समीप सोमवार की सुबह ट्रेन से कटकर तीन लोगों की मौत हो गयी।

दिघवारा स्टेशन राजकीय रेल पुलिस सूत्रो ने यहां बताया कि रक्सौल से आंनद विहार जाने वाली ट्रेन संख्या 13121 सद्भावना एक्सप्रेस से कटकर तीन लोगों की मौत हो गयी। मृतकों में एक पुरूष, महिला और एक बच्चा शामिल है। मृतकों की पहचान नहीं की जा सकी है।

सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची रेल थाना की पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया है। (वार्ता)

Exit mobile version