Site icon Hindi Dynamite News

जमशेदपुर हिंसा के मामले में भाजपा नेता समेत तीन और लोग गिरफ्तार, जानिये पुलिस कार्रवाई के बारे में

जमशेदपुर में एक धार्मिक झंडे के कथित अपमान को लेकर हाल में भड़की हिंसा के सिलसिले में पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता सहित तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
जमशेदपुर हिंसा के मामले में भाजपा नेता समेत तीन और लोग गिरफ्तार, जानिये पुलिस कार्रवाई के बारे में

जमशेदपुर (झारखंड): जमशेदपुर में एक धार्मिक झंडे के कथित अपमान को लेकर हाल में भड़की हिंसा के सिलसिले में पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता सहित तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस ने भाजपा जमशेदपुर महानगर कमेटी के उपाध्यक्ष सुधांशु ओझा को मंगलवार रात गिरफ्तार किया।

डाइनामाइट न्यूज़ को अधिकारी ने बताया कि शास्त्रीनगर क्षेत्र में दो समुदायों के बीच रविवार को हुई हिंसा के सिलसिले में अब तक कुल 70 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें भाजपा नेता अभय सिंह और सुधांशु ओझा शामिल हैं।

इस बीच, शास्त्रीनगर में हुई हिंसा के सिलसिले में मंगलवार को गिरफ्तार किए गए एक वकील को हथकड़ी लगाए जाने के विरोध में वकीलों ने बुधवार को यहां की एक स्थानीय अदालत में न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया।

जमशेदपुर अदालत में वकालत करने वाले वकील चंदन चौबे को पुलिस ने गिरफ्तार किया था और हथकड़ी लगा दी थी।

जमशेदपुर बार एसोसिएशन की तदर्थ समिति के प्रमुख अजीत अंबष्ठ ने कहा, 'हम चौबे को हथकड़ी लगाए जाने का कड़ा विरोध करते हैं और दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ 12 घंटे के अंदर कार्रवाई की मांग करते हैं, नहीं तो हम कल भी विरोध जारी रखने के लिए मजबूर होंगे।'

उन्होंने कहा, 'हम उपायुक्त से मुलाकात करेंगे और चौबे के साथ किए गए व्यवहार से उन्हें अवगत कराएंगे।'

चौबे को हथकड़ी लगाए जाने के विरोध में वकीलों ने अदालत परिसर में प्रदर्शन भी किया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

Exit mobile version