Site icon Hindi Dynamite News

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया

दक्षिण कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आंतकवादियों की मुठभेड़ में तीन आतंकवादी ढ़ेर हो गये हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया

श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के शोपियां में गुरुवार को सुरक्षाबलों और आंतकवादियों की मुठभेड़ में तीनआतंकवादी ढ़ेर हो गये हैं।

बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना मिली। जिसके बाद राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), जम्मू-कश्मीर पुलिस की विशेष अभियान समूह (एसओजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने गुरुवार तड़के संयुक्त रुप से घेराबंदी एवं तलाश अभियान चलाया।

 

अपने आप को घिरता देख आतंकवादियों ने उनपर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों की जवाबी गोलीबारी में तीन आतंकवादी मारे गए। मुठभेड़ के बाद सुरक्षा के मद्देनजर इंटरनेट सेवा स्थगित कर दी गई है। किसी भी तरह के प्रदर्शन को रोकने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल को तैनात किये गये हैं।

Exit mobile version