ओडिशा में तीन तेंदुओं की खालें जब्त, एक व्यक्ति गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

ओडिशा पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने तीन तेंदुओं की खाल जब्त करने के साथ अवैध शिकार के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 May 2023, 5:39 PM IST

भुवनेश्वर: ओडिशा पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने तीन तेंदुओं की खाल जब्त करने के साथ अवैध शिकार के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक (एसपी) किशोर पाणिग्रही ने बताया कि विश्वसनीय सूचना के आधार पर एसटीएफ ने बुधवार को छापेमारी कर कथित आरोपी को रायगढ़ कस्बे के सिरिगुड़ा स्वर्गधाम छक के पास से गिरफ्तार किया।

एसपी ने बताया कि तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से तीन तेंदुओं की खाल और अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गयी।

उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीएस) की संबंधित धाराओं और वन्य जीवन संरक्षण अधिनियम, 1972 की धारा 51 के तहत मामला दर्ज किया गया।

पाणिग्रही ने बताया कि तेंदुओं की खालें जैविक परीक्षण के लिए देहरादून स्थित भारतीय वन्यजीव संस्थान (डब्ल्यूआईआई) के निदेशक को भेजी जाएंगी।

Published : 
  • 25 May 2023, 5:39 PM IST

No related posts found.