Site icon Hindi Dynamite News

दक्षिण कोरिया में नौका दुर्घटना में तीन लोगों की मौत, दो लापता

दक्षिण कोरिया के दक्षिणी तट पर मछली पकड़ने वाली एक नाव डूब गई जिससे तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य लापता हो गये। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
दक्षिण कोरिया में नौका दुर्घटना में तीन लोगों की मौत, दो लापता

सोल: दक्षिण कोरिया के दक्षिणी तट पर मछली पकड़ने वाली एक नाव डूब गई जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग लापता हो गये हैं। लापता लोगों की तलाश जारी है।

खबरों के मुताबिक शुक्रवार को स्थानीय समयानुयार तड़के पांच बजे साउथ ग्येओंगसांग प्रांत में तोंगयेओंग शहर के योकजी द्वीप के पास 14 लोगों को ले जा रही एक नाव डूब गयी। जिससे नाव के कप्तान और दो अन्य लोगों की मौत हो गयी। उन्हें बचावकर्मियों ने अचेतावस्था में पानी से बाहर निकाला और हेलिकॉप्टर से अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

दक्षिण कोरियाई तटरक्षक बल ने 14 गश्ती पोत और चार विमानों को राहत एवं बचाव अभियान में लगाया है। नौसेना के चार जहाज भी अभियान में मदद कर रहे हैं। दुर्घटना में बचाये गये लोगों ने बताया कि उनकी नाव संभवत: किसी अन्य जहाज या नाव से टकरायी थी जिसके कारण यह हादसा हुआ। (वार्ता)

Exit mobile version