Jammu Kashmir: डोडा में चिनाब नदी में गिरा वाहन, अधिकारी समेत तीन लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सड़क दुर्घटना में वाहन के सड़क से फिसलकर असर के पास चिनाब नदी में गिर जाने से उसमें सवार सड़क और भवन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी सहित तीन लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 November 2022, 5:48 PM IST

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सड़क दुर्घटना में वाहन के सड़क से फिसलकर असर के पास चिनाब नदी में गिर जाने से उसमें सवार सड़क और भवन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी सहित तीन लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया है।

पुलिस ने कहा कि सड़क और भवन विभाग के तीन अधिकारियों का वाहन सड़क से फिसल कर चिनाब नदी में गिर गया।उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना में वाहन में सवार कार्यकारी अभियंता (एक्सईएन) एईई और चालक की मौत हो गई जबकि अधीक्षण अभियंता (एसई) घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि घायल अधिकारी को गंभीर हालत में सरकारी मेडिकल कॉलेज डोडा में ले जाया गया है।(वार्ता)

 

Published : 
  • 15 November 2022, 5:48 PM IST

No related posts found.