Site icon Hindi Dynamite News

पश्चिम बंगाल के रानीगंज में कोयला खदान ढहने से तीन की मौत

पश्चिम बंगाल के पश्चिम वर्धमान जिले में एक कोयला खदान ढहने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और इसमें कई अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पश्चिम बंगाल के रानीगंज में कोयला खदान ढहने से तीन की मौत

आसनसोल (पश्चिम बंगाल):  पश्चिम बंगाल के पश्चिम वर्धमान जिले में एक कोयला खदान ढहने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और इसमें कई अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस को संदेह है कि यह घटना तब हुई जब रानीगंज थाना क्षेत्र के एगरा ग्राम पंचायत के नारायणकुडी इलाके में 'ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड' (ईसीएल) खदान से अवैध रूप से कोयला निकाला जा रहा था।

पुलिस के मुताबिक मृतकों की शिनाख्त दिनेश रुइदास (38), सुमीर बाउरी (17) और सुरजीत सेन (21) के रूप में हुई, जो आसपास के इलाके के निवासी थे।

सीतारामपुर के खान सुरक्षा क्षेत्र-1 के महानिदेशक इरफान अहमद अंसारी के नेतृत्व में एक टीम ने घटनास्थल का दौरा किया तथा जांच शुरू की।

उन्होंने कहा, 'यह एक वैध खदान है, घटना बुधवार दोपहर को उस समय हुई जब इससे अवैध रूप से कोयला निकाला जा रहा था। घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका है।'

अंसारी ने बताया कि बचाव कार्य जारी है।

 

Exit mobile version