Site icon Hindi Dynamite News

Jharkhand: पिकअप वैन पलटने से तीन की मौत

झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में एक पिकअप वैन पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Jharkhand: पिकअप वैन पलटने से तीन की मौत

सरायकेला: झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में एक पिकअप वैन पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह करीब साढ़े छह बजे घटी, जब निर्माण सामग्री से भरी बोरियों के साथ करीब 20 लोगों को लेकर वैन पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा से सरायकेला-खरसावां जिले के राजनगर जा रही थी।

उन्होंने बताया कि वैन चालक का नियंत्रण खो जाने से यह हादसा हुआ। पुलिस अधिकारी के मुताबिक लोगों से खचाखच भरी वैन करीब 50 किलोमीटर दूर राजनगर के खैरबनी गांव के पास जाकर पलट गई।

अधिकारी ने कहा, 'तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 से 15 अन्य घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जिनमें से आठ घायलों को गंभीर हालत में जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है।

Exit mobile version