बगदाद: इराक के उत्तरी प्रांत किरकुक में अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन के हवाई हमले में रविवार को इस्लामिक स्टेट (आईएस) के तीन आतंकवादी मारे गये, जबकि पूर्वी प्रांत दियाला में आईएस आतंकवादियों के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गयी।
संयुक्त अभियान कमान के मीडिया दफ्तर ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर अमेरिका के नेतृत्व में गठबंधन सेना से इराक की राजधानी बगदाद से लगभग 250 किलोमीटर उत्तर में किरकुक के वाडी जगयटौन में आईएस के गुप्त ठिकाने पर हवाई हमला किया, जिसके कारण आईएस के तीन आतंकवादी मारे गये और उनका ठिकाना नष्ट हो गया। एक अन्य घटना में दियाला प्रांत में आईएस आतंकवादियों द्वारा की गयी गोलीबारी में एक व्यक्ति मारा गया। (वार्ता)