Site icon Hindi Dynamite News

अंगीठी के धुएं में दम घुटने से बच्ची सहित तीन की मौत

राजस्थान के चुरू जिले में रविवार की रात कमरे में रखी अंगीठी के धुएं में दम घुटने से एक ही परिवार की दो महिलाओं व एक बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अंगीठी के धुएं में दम घुटने से बच्ची सहित तीन की मौत

जयपुर: राजस्थान के चुरू जिले में रविवार की रात कमरे में रखी अंगीठी के धुएं में दम घुटने से एक ही परिवार की दो महिलाओं व एक बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

इसके अनुसार, जिस कमरे में सिगड़ी या अंगीठी रखी हुई थी उसमें सोना देवी (60), उनकी बहू गायत्री (30) और गायत्री की तीन साल की बेटी और दो महीने का बेटा सो रहे थे। कमरे में गर्माहट रखने के लिए सिगड़ी में कोयला डाल आग सुलगाई जाती है।

सुबह जब वे कमरे से बाहर निकले तो सोना देवी के पति ने दरवाजा खटखटाया जो अंदर से बंद था। पुलिस ने कहा कि जब कोई जवाब नहीं मिला तो उसने पड़ोसियों की मदद मांगी। दरवाजा तोड़कर लोग अंदर घुसे तो चारों बेहोश पड़े मिले। पुलिस ने कहा कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां शिशु को छोड़कर तीनों को मृत घोषित कर दिया गया। घटना रतनगढ़ थाना क्षेत्र के सर गांव में हुई।

Exit mobile version