Site icon Hindi Dynamite News

राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री सचिवालय में की प्रमुख सचिव और सचिव की नियुक्ति

राजस्थान में भजनलाल शर्मा द्वारा नये मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के कुछ ही घंटे बाद भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के तीन अधिकारियों को उनके कार्यालय में पदस्थापित किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री सचिवालय में की प्रमुख सचिव और सचिव की नियुक्ति

जयपुर: राजस्थान में भजनलाल शर्मा द्वारा नये मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के कुछ ही घंटे बाद भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के तीन अधिकारियों को उनके कार्यालय में अस्थायी तौर पर पदस्थापित किया गया।

1998 बैच के आईएएस अधिकारी टी. रविकांत को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है। 

इसके साथ ही 2007 बैच की आईएएस अधिकारी आनंदी को मुख्यमंत्री का सचिव और आईएएस अधिकारी डॉ सौम्या झा (2017 बैच) को संयुक्त सचिव बनाया गया है।

कार्मिक विभाग ने शुक्रवार दोपहर इस आशय का आदेश जारी किया। विभाग का कहना है कि इन अधिकारियों का पदस्थापन अस्थायी तौर पर किया गया है और ये अपने अपने वर्तमान पद का कार्य भी देखते रहेंगे।

टी वी रविकांत इस समय प्रमुख शासन सचिव (चिकित्सा शिक्षा विभाग) हैं। आनंदी शासन सचिव (सूचना प्रौद्योगिकी व संचार विभाग) और डॉ सौम्या मुख्य कार्यकारी अधिकारी (राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद) हैं।

भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार दोपहर ही यहां राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। उसके तुरंत बाद ही यह आदेश जारी किया गया।

Exit mobile version