अंतरधार्मिक जोड़ों को निशाना बनाने वाले तीन गिरफ्तार, व्हाट्सएप के जरिए चल रहे नेटवर्क का भंडाफोड़,जानिये पूरा मामला

गुजरात के वडोदरा में अंतरधार्मिक जोड़ों को निशाना बनाने, उन्हें परेशान करने और धार्मिक समूहों के बीच दुश्मनी पैदा करने के लिए उनके वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 August 2023, 12:09 PM IST

वडोदरा: गुजरात के वडोदरा में अंतरधार्मिक जोड़ों को निशाना बनाने, उन्हें परेशान करने और धार्मिक समूहों के बीच दुश्मनी पैदा करने के लिए उनके वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जोन-2 के पुलिस उपायुक्त अभय सोनी के मुताबिक, यह मामला तब सामने आया जब ऐसे ही एक अंतरधार्मिक जोड़े का वीडियो सोशल मीडिया मंच एक्स पर वायरल हो गया, जिसकी जांच से पता चला कि एक गिरोह ऐसे जोड़ों को निशाना बना रहा है और एक व्हाट्सऐप समूह आर्मी ऑफ माहदी इसके लिए जिम्मेदार है।

व्हाट्सऐप ग्रुप का संचालन करने वाले तीन लोगों की पहचान मुस्तकीम शेख, बुरहान सैय्यद और साहिल शेख के रूप में की गई है और उन्हें धर्म, नस्ल आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने के लिए भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के विभिन्न प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है।

Published : 
  • 29 August 2023, 12:09 PM IST

No related posts found.