Site icon Hindi Dynamite News

गोवा: आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने के आरोप में 3 गिरफ्तार

दिल्ली डेयरडेविल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाले मैच के दौरान सट्टा लगाने के लिए मंगलवार तड़के गोवा के अंजुना बीच गांव में एक रिसॉर्ट से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। आईपीएल मैच दिल्ली में सोमवार रात आयोजित हुआ था।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गोवा: आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने के आरोप में 3 गिरफ्तार

पणजी: दिल्ली डेयरडेविल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाले मैच के दौरान सट्टा लगाने के लिए मंगलवार तड़के गोवा के अंजुना बीच गांव में एक रिसॉर्ट से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। आईपीएल मैच दिल्ली में सोमवार रात आयोजित हुआ था। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान किरणसिंह वाघेला (32) और जयंत वाघेला (33) के रूप में हुई है। दोनों अहमदाबाद से हैं। वहीं तीसरे आरोपी की पहचान नरेंद्र सिंह के रूप में हुई है। इस शख्स की उम्र का खुलासा नहीं हुआ है।

पुलिस ने उनके पास से 15,270 रुपये नकदी, दो लैपटॉप, 11 मोबाइल फोन और एक एलईडी टीवी और सेट टॉप बॉक्स जब्त कर लिए हैं।

पुलिस उपनिरीक्षक वी.ए. कवलेकर के अनुसार, आरोपियों को भारतीय दंड संहिता और गोवा जुआ निरोधक अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। (आईएएनएस)

Exit mobile version