Site icon Hindi Dynamite News

शादी समारोह में व्यक्ति की हत्या के मामले में फरार तीन आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिले की थाना बिसरख पुलिस ने 27 नवंबर को एक फार्म हाउस में आयोजित एक शादी समारोह में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने के मामले में फरार तीन आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
शादी समारोह में व्यक्ति की हत्या के मामले में फरार तीन आरोपी गिरफ्तार

नोएडा:  उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिले की थाना बिसरख पुलिस ने 27 नवंबर को एक फार्म हाउस में आयोजित एक शादी समारोह में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने के मामले में फरार तीन आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान नोएडा के होशियापुर गांव के रहने वाले अशोक यादव के तौर पर हुई थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) सुनीति ने बताया कि 27 नवंबर को ग्राम बिसरख में स्थित एक फार्म हाउस में एक शादी समारोह में शेखर यादव ने अपने साथियों के संग मिलकर अपने समधी अशोक यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

उन्होंने बताया कि शेखर की बेटी की अशोक के बेटे से शादी हुई थी लेकिन दोनों के बीच रिश्ता चला नहीं तथा अदालत में तलाक का मामला चल रहा है।

उन्होंने बताया कि इस हत्या में शामिल शेखर यादव को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि इस मामले में फरार सौरव यादव, गौरव यादव तथा विकास यादव को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया।

सुनीति ने बताया कि इनके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त अवैध हथियार भी बरामद कर लिया है।

 

Exit mobile version