‘अटल टनल’ नियमों की धज्जियां उड़ा रहे पर्यटक और ड्राइवर..24 घंटे के अंदर तीन दुर्घटनाएं

पीएम मोदी ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में विश्व की सबसे बड़ी ‘अटल टनल’ का लोकार्पण किया था। अब पर्यटक और ड्राइवर ‘अटल टनल’ के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं, जिसकी वजह से 24 घंटे के अंदर तीन हादसे हुए है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 October 2020, 11:44 AM IST

नई दिल्ली: पीएम मोदी ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में विश्व की सबसे बड़ी 'अटल टनल' का लोकार्पण किया था। अब  पर्यटक और ड्राइवर 'अटल टनल' के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं, जिसकी वजह से 24 घंटे के अंदर तीन हादसे हुए है। 

बता दें कि इस टनल के उद्घाटन के बाद से ही यहां टूरिस्ट आने लगे है लेकिन वह नियमों का बिल्कुल पालन नहींं कर पा रहे हैं। इसके साथ ही वाहन चालक लापरवाही से ड्राइविंग करते है जिसकी वजह से कई दुर्घटनाएं हो रही है। 

इस  टनल के बन जाने से मनाली और लेह के बीच की दूरी 46 किमी यानि 4 घंटे की दूरी कम हो गई है। यह 9.02 किलोमीटर लंबा है जो हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में स्थित है। इसे बनाने में 10 साल का समय लगा है।

Published : 
  • 7 October 2020, 11:44 AM IST

No related posts found.