Site icon Hindi Dynamite News

Gujarat CMO: सीएमओ का अधिकारी बताकर GST अफसरों को धमकी, ज्योतिषी पर एक्शन, जानिये पूरा कारनामा

गुजरात में 28 वर्षीय ज्योतिषी सह पुरोहित को खुद को मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) का एक वरिष्ठ नौकरशाह बताने और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) अधिकारी को कथित रूप से धमकाने एवं उसके कामकाज में दखल देने की कोशिश करने को लेकर सोमवार को गिरफ्तार किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Gujarat CMO: सीएमओ का अधिकारी बताकर GST अफसरों को धमकी, ज्योतिषी पर एक्शन, जानिये पूरा कारनामा

अहमदाबाद: गुजरात में 28 वर्षीय ज्योतिषी सह पुरोहित को खुद को मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) का एक वरिष्ठ नौकरशाह बताने और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) अधिकारी को कथित रूप से धमकाने एवं उसके कामकाज में दखल देने की कोशिश करने को लेकर सोमवार को गिरफ्तार किया गया। 

पुलिस ने एक बयान में बताया कि जीएसटी अधिकारी की शिकायत पर अहमदाबाद साइबर अपराध शाखा ने अहमदाबाद के समीप साणंद में रह रहे उत्तरप्रदेश के निवासी लवकुश द्विवेदी को गिरफ्तार किया।

विज्ञप्ति के अनुसार कुछ दिनों पहले मेहसाणा जिले के ऊंझा शहर में जीएसटी कानून के प्रावधानों के तहत जीएसटी अधिकारी एक कंपनी का सर्वेक्षण कर रहे थे तब द्विवेदी ने गांधीनगर में सीएमओ कार्यालय में अधिकारी होने का दावा करते हुए मोबाइल पर शिकायतकर्ता को फोन किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक शिकायत के अनुसार द्विवेदी ने फोन पर कथित रूप से जीएसटी अधिकारी को कंपनी के खिलाफ जीएसटी जांच बंद करने की धमकी दी थी। जांच से पता चला है कि यह कंपनी द्विवेदी के रिश्तेदार की है।

Exit mobile version