Site icon Hindi Dynamite News

कार खरीदने की योजना बनाने वाले करें जल्दी, टाटा मोटर्स बढ़ाएगी वाहनों के दाम, जानिये पूरा अपडेट

टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को कहा कि लागत में हुई बढ़ोतरी के भार को कुछ कम करने के उद्देश्य से वह अपने यात्री वाहनों के दाम एक मई से बढ़ाएगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कार खरीदने की योजना बनाने वाले करें जल्दी, टाटा मोटर्स बढ़ाएगी वाहनों के दाम, जानिये पूरा अपडेट

नयी दिल्ली: टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को कहा कि लागत में हुई बढ़ोतरी के भार को कुछ कम करने के उद्देश्य से वह अपने यात्री वाहनों के दाम एक मई से बढ़ाएगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा कि भिन्न मॉडल और संस्करण के लिए मूल्य वृद्धि अलग-अलग होगी। कीमत में औसतत वृद्धि 0.6 प्रतिशत रहेगी।

इससे पहले कंपनी ने फरवरी में भी यात्री वाहनों के दाम बढ़ाए थे।

कंपनी ने कहा, ‘‘नियामकीय बदलाव के कारण लागत बढ़ने और कुल निर्माण लागत बढ़ने का ज्यादातर भार कंपनी ने अपने पर लिया है लेकिन इस वृद्धि के जरिए कुछ भार उपभोक्ताओं पर डालना पड़ रहा है।’’

कंपनी ने इस साल फरवरी में यात्री वाहनों के दाम में औसतन 1.2 प्रतिशत की वृद्धि की थी।

Exit mobile version