Site icon Hindi Dynamite News

इस वाहन निर्माता कंपनी ने भारत में नौ लाख गाड़ियां बेचने का आंकड़ा किया पार

फ्रांसीसी वाहन कंपनी रेनो भारत में पिछले 11 साल में नौ लाख वाहनो की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
इस वाहन निर्माता कंपनी ने भारत में नौ लाख गाड़ियां बेचने का आंकड़ा किया पार

नयी दिल्ली: फ्रांसीसी वाहन कंपनी रेनो भारत में पिछले 11 साल में नौ लाख वाहनो की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

भारत में 2012 से ‘मेक इन इंडिया’ (भारत में बने) वाहन बेचना शुरू करने वाली कंपनी इस समय शुरुआती स्तर की क्विड, कॉम्पेक्ट एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) काइगर और बहुद्देशीय वाहन ट्राइबर की बिक्री कर रही है।

रेनो इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) वेंकटराम मामिलपल्ले ने बयान में कहा, “रेनो के लिए भारत रणनीतिक और शीर्ष पांच बाजारों में है। यहां के लिए हमारे दिमाग में एक स्पष्ट दीर्घकालिक रणनीति है। हमने भविष्य के उत्पादों के लिए स्थानीयतकरण पर जोर देते हुए मजबूत योजना बनाई है।”

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भारतीय बाजार के लिए दीर्घकालिक प्रतिबद्धता के साथ मामिलपल्ले ने कहा, “ग्राहकों की नई जरूरतों और वरीयताओं को पूरा करने के लिए रेनो अपने उत्पादों और सेवाओं में कई नए नवाचार लाने की योजना बना रही है।”

Exit mobile version