कर्नाटक चुनाव के लिए उम्मीदवारों को लेकर कांग्रेस से आया ये अपडेट, जानिये कब जारी होगी लिस्ट

कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष डी. के. शिवकुमार ने बुधवार को कहा कि राज्य विधानसभा के लिए पार्टी के उम्मीदवारों की पहली सूची एक-दो दिन में जारी की जा सकती है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 March 2023, 5:05 PM IST

बेंगलुरु: कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष डी. के. शिवकुमार ने बुधवार को कहा कि राज्य विधानसभा के लिए पार्टी के उम्मीदवारों की पहली सूची एक-दो दिन में जारी की जा सकती है।

कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष ने कहा कि शुरुआती योजना बुधवार को सूची जारी करने की थी लेकिन उसे टाल दिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शिवकुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने उम्मीदवारों की सूची आज जारी करने के बारे में सोचा था। हमारे महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला यहां हैं और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे उगादि मनाने यहां आए हुए हैं। इसे (सूची) एक-दो दिन में जारी किया जाएगा।’’

कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, करीब 120 नामों की पहली सूची संभवत: बृहस्पतिवार दोपहर को जारी होगी।

सूत्रों ने बताया कि पहली सूची में निवर्तमान विधायकों और उन सीटों के लिए नाम होंगे जहां पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उम्मीदवारों का बहुत कम विरोध किया जा रहा है और जीत की संभावना ज्यादा है।

Published : 
  • 22 March 2023, 5:05 PM IST

No related posts found.