Site icon Hindi Dynamite News

आवारा कुत्तों के हमलों को लेकर दिल्ली की केजरीवाल सरकार को दिया गया ये सुझाव

आवारा कुत्तों के हमलों के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक ने सोमवार को दिल्ली सरकार से कहा कि ऐसे कुत्तों के लिए एक जगह तय की जानी चाहिए और उन्हें वहां रखना चाहिए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
आवारा कुत्तों के हमलों को लेकर दिल्ली की केजरीवाल सरकार को दिया गया ये सुझाव

नयी दिल्ली: आवारा कुत्तों के हमलों के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक ने सोमवार को दिल्ली सरकार से कहा कि ऐसे कुत्तों के लिए एक जगह तय की जानी चाहिए और उन्हें वहां रखना चाहिए।

इस माह के शुरू में दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में दो छोटे भाइयों को आवारा कुत्तों ने बुरी तरह नोंच डाला था जिससे उनकी मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भाजपा विधायक अजय महावर ने इस घटना का उल्लेख करते हुए दिल्ली सरकार से ऐसे मामलों को अपने हाथों में लेने के लिए कहा।

उन्होंने कहा कि आप विधायक सोमनाथ भारती की अगुवाई में दिल्ली विधानसभा की आवारा कुत्तों पर गठित समिति की सिफारिशों को भी लागू किया जाना चाहिए।

वसंत कुंज की घटना के बाद दिल्ली की महापौर शैली ओबेरॉय ने अधिकारियों की एक आपात बैठक बुलाई थी और उनसे आवारा कुत्तों के खतरे को नियंत्रित करने के लिए एक कार्ययोजना तैयार करने को कहा था।

Exit mobile version