Site icon Hindi Dynamite News

विश्व भर के मुसलमानों से किया गया ये खास आह्वान, नये युग के पहल की अपील, जानिये पूरा अपडेट

मिस्र के मुफ्ती-ए-आज़म (ग्रैंड मुफ्ती) ने दुनिया भर के मुसलमानों से आह्वान किया है कि वे खतरनाक संघर्षों के बीच विश्व में आपसी समझ और शांति के एक नये युग की शुरुआत करने की पहल करें। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
विश्व भर के मुसलमानों से किया गया ये खास आह्वान, नये युग के पहल की अपील, जानिये पूरा अपडेट

अलीगढ़: मिस्र के मुफ्ती-ए-आज़म (ग्रैंड मुफ्ती) ने दुनिया भर के मुसलमानों से आह्वान किया है कि वे खतरनाक संघर्षों के बीच विश्व में आपसी समझ और शांति के एक नये युग की शुरुआत करने की पहल करें।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के कैनेडी प्रेक्षागृह में एक सभा को संबोधित करते हुए मिस्र के मुफ्ती-ए-आज़म शॉकी इब्राहिम अब्‍देल करीम अल्लाम ने कहा, 'इस्लाम की सच्ची भावना को समझने और समझाने की आवश्यकता है।”

अल्लाम ने 'सभ्यताओं के बीच संवाद' विषय पर अपने भाषण में कहा, ' (लोगों के बीच) सेतु का निर्माण और विभिन्न धर्मों के अनुयायियों के साथ जुड़ना इस्लामी लोकाचार का एक मूल सिद्धांत है।'

कुरान का हवाला देते हुए, उन्होंने कहा कि पैगंबर मोहम्मद दया और करुणा का प्रतीक हैं और वह विशेष रूप से मुसलमानों के लिए अपने पड़ोसियों, दोस्तों, रिश्तेदारों और बड़े पैमाने पर मानवता के प्रति अच्छा व्यवहार करने के संबंध में एक आदर्श हैं।

उन्होंने कहा, 'यह हमारी साझा जिम्मेदारी है कि हम गलत तरीके से इस्लाम की व्याख्या करने वालों से इस्लाम को बचाएं और दुनिया में शांति और सेतु निर्माण के राजदूत बनें।'

अल्लाम ने एएमयू में आमंत्रित किए जाने पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा , 'महान दूरदर्शी सर सैयद अहमद खान द्वारा स्थापित, यह संस्था ऐतिहासिक है और शांति-निर्माण के उपायों में इसकी भूमिका है।''

एक अधिकारी ने बताया कि मिस्र के मुफ्ती-ए-आज़म अल्लाम दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक संबंधों को गहरा करने और अंतर विश्वास समझ को बढ़ावा देने के लिए भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) के निमंत्रण पर भारत का दौरा कर रहे हैं।

Exit mobile version