इस दवा कंपनी ने खतरनाक बीमारी की दवा पेश की, जानिये पूरा अपडेट

दवा कंपनी एली लिली ने मध्यम से गंभीर प्लाक सोरायसिस की बीमारी के इलाज के लिए औषधि पेश की। इसके साथ कंपनी ने त्वचा संबंधी बीमारी की दवा के क्षेत्र में कदम रखा है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 March 2023, 5:03 PM IST

नयी दिल्ली, 14 मार्च (भाषा) दवा कंपनी एली लिली ने मध्यम से गंभीर प्लाक सोरायसिस की बीमारी के इलाज के लिए औषधि पेश की। इसके साथ कंपनी ने त्वचा संबंधी बीमारी की दवा के क्षेत्र में कदम रखा है।

कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) से अनुमति के बाद उसने कोपेलर (इक्सीकिज़ूमैब) को बाजार में पेश किया है।

दवाई को खास तौर पर उस प्रोटीन को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है, जो सोरायसिस में सूजन बढ़ाने और बनाए रखने में भूमिका निभाता है।

एली लिली एंड कंपनी के भारत एवं भारतीय उपमहाद्वीप के प्रबंध निदेशक विनीत गुप्ता ने बयान में कहा, ‘‘त्वचा संबंधी बीमारी के उपचार के लिये औषधि पेश करने के साथ कंपनी को अनूठी दवाएं पेश करने के अपने वादे को पूरा करने में मदद मिलेगी...।’’

भाषा अनुराग रमण

रमण

रमण

Published : 
  • 14 March 2023, 5:03 PM IST

No related posts found.