रणबीर कपूर बने ‘संजू बाबा’, तस्वीरें देख कर विश्वास ही नहीं होगा..

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर संजय दत्त की जिंदगी पर आधारित फिल्म में काम कर रहे हैं। फिल्म से उनका लुक सामने आते ही तस्वीरें वायरल हो गई हैं।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 April 2017, 1:51 PM IST

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर अपनी आने वाली दो फिल्मों जग्गा जासूस और संजय दत्त की बायोपिक के लिए सुर्खियों में हैं। रणवीर कपूर फिलहाल हूबहू संजय दत्त बनने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं। संजू बाबा बनना इतना आसान तो नहीं है लेकिन रणवीर ने उनके जैसा दिखने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है। रणबीर ने उस हद तक वजन बढ़ाया है और इस फिल्म में वह करीब 65 नए अवतार में दिखेंगे। हाल में सोशल मीडिया पर रणबीर का ये संजय दत्त वाला लुक काफी वायरल हो रहा है।

 

चाहे संजय दत्त के जेल वाले जीवन के लिए खुद जेल में जाना हो या फिर संजय जैसे लुक के लिए अपना वजन बढ़ाना हो, रणबीर कपूर की मेहनत के कई किस्से सामने आ रहे थे। लेकिन बुधवार को पहली बार रणबीर कपूर के लुक की झलक जैसे ही सामने आई तो साफ हो गया कि रणबीर कपूर की मेहनत कितना रंग ला रही है। 
 

 

रणबीर कपूर का संजय दत्त का यह लुक कमाल का लग रहा है। इस लुक में उन्हें पहचानना ही मुश्किल हो रहा है कि वह असली संजय नहीं हैं। रणबीर ने इस शूट के लिए नीले रंग की शर्ट पहनी थी। शूट के लिए रणबीर की लगाई दाढ़ी और मूछ बिलकुल संजय दत्त जैसी ही नजर आ रही है। 

Published : 
  • 13 April 2017, 1:51 PM IST

No related posts found.