महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम ने जापान में इस तरह किया सफर, जानिये उनका 5 दिवसीय कार्यक्रम

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस पांच दिवसीय यात्रा पर जापान पहुंचे और इस एशियाई देश के मजबूत सार्वजनिक परिवहन और बुनियादी ढांचे की प्रशंसा की । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 August 2023, 1:24 PM IST

मुंबई: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस पांच दिवसीय यात्रा पर जापान पहुंचे और इस एशियाई देश के मजबूत सार्वजनिक परिवहन और बुनियादी ढांचे की प्रशंसा की ।

उन्होंने नियमों का ईमानदारी से पालन करने के लिए वहां के लोगों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इनसे बहुत कुछ सीखा जा सकता है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार फडणवीस को जापान की सरकार ने राजकीय अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है। उन्होंने अपनी उच्च गति के लिए दुनिया भर में मशहूर शिंकानसेन ट्रेन(बुलेट ट्रेन) में भी यात्रा की।

टोक्यो पहुंचने के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा,''जापान के लोगों से बहुत कुछ सीखने को मिला है। सार्वजनिक परिवहन और बुनियादी ढांचा स्पष्ट रूप से मजबूत है लेकिन यहां यह देखना दिलचस्प है कि लोग लेन अनुशासन, स्वचालित त्वरित टिकट प्रणाली, प्लेटफॉर्म सुरक्षा, कतार और हर नियम का शिद्दत से पालन करते हैं।’’

टोक्यो से क्योटो तक शिंकानसेन बुलेट ट्रेन में यात्रा करने के बाद, फडणवीस ने कहा, “गति, सटीकता और अनुशासन का अनुभव किया है। यह यात्रा महाराष्ट्र और जापान की आत्मीयता, सहयोग और पारस्परिक विकास की आशाओं को समर्पित रही।”

जापान की सहायता से मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना क्रियान्वित की जा रही है।

अधिकारियों ने पहले बताया था कि जापान के अपने पांच दिवसीय दौरे के दौरान, फणडवीस बैठकों में भाग लेंगे और महाराष्ट्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) लाने के बारे में चर्चा करेंगे।

Published : 
  • 22 August 2023, 1:24 PM IST

No related posts found.