लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आज जन्मदिन है। उनके इस जन्मदिन को उनके समर्थको और पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक ख़ास तरह से मनाने का निर्णय किया है।
कार्यकर्ताओं ने अखिलेश के जन्मदिन के मौके पर अस्पतालों में मरीजों को फल, रक्तदान और गरीबों को भोजन वितरण किया जायेगा। इसके अलावा इस दिन को खास बनाने के लिए समाजवादी पार्टी का हर कार्यकर्ता प्रदेश भर में कम से कम 5 वृक्ष लगाकर उनका जन्मदिन मनायेगे। इतना ही अखिलेश के जन्मदिन के मौके पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में कई कार्यक्रमों का भी आयोजन किया है।
साथ ही समाजवादी युवजन सभा की राष्ट्रीय कमेटी की ओर से अखिलेश यादव के जन्मदिन पर लखनऊ के हजरतगंज चौराहा, दक्षिणमुखी हनुमान जी के मंदिर के बगल में भंडारा, 56 भोग प्रसाद, हवन और 45 किलों का केक काटकर अखिलेश का जन्मदिन मनाया गया।