Site icon Hindi Dynamite News

पीएम मोदी ने जयंती पर संविधान निर्माता भीमराव आंबेडकर को इस तरह किया याद, जानिये क्या कहा

प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी ने संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को उनकी जयंती पर शुक्रवार को श्रद्धांजलि अर्पित की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पीएम मोदी ने जयंती पर संविधान निर्माता भीमराव आंबेडकर को इस तरह किया याद, जानिये क्या कहा

नयी दिल्ली:  प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी ने संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को उनकी जयंती पर शुक्रवार को श्रद्धांजलि अर्पित की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘समाज के वंचित और शोषित वर्ग के सशक्तीकरण के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले पूज्य बाबासाहेब को उनकी जयंती पर शत-शत नमन। जय भीम!’’

इस ट्वीट के साथ मोदी ने विभिन्न कार्यक्रमों में बाबा साहेब आंबेडकर पर दिए गए अपने भाषणों पर आधारित एक वीडियो भी साझा किया।

संसद परिसर में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री के साथ उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी आंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की।

बिरला ने उन्हें सामाजिक परिवर्तन का ऐसा वास्तुकार बताया, जिन्होंने समानता, स्वतंत्रता, न्याय और भाईचारे को बढ़ावा दिया।

आंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल, 1891 को मध्य प्रदेश के महू में हुआ था। एक साधारण पृष्ठभूमि से उठकर वह स्वतंत्रता संग्राम के दौरान हाशिए पर पड़े लोगों की मुखर आवाज बने। उन्हें कई सामाजिक सुधारों की शुरुआत करने का श्रेय दिया जाता है।

Exit mobile version