22 वर्षों से फरार अपराधी को गुरुग्राम से इस तरह किया गया गिरफ्तार

पांच आपराधिक मामलों में वांछित और 2001 से फरार 54 वर्षीय व्यक्ति को रविवार को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 March 2023, 6:29 PM IST

गुरुग्राम: पांच आपराधिक मामलों में वांछित और 2001 से फरार 54 वर्षीय व्यक्ति को रविवार को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया गया। 

पुलिस ने बताया कि 25 हजार के इनामी महाबीर को विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने हरियाणा के रोहतक से गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि महाबीर भिवानी जिले के ईशरवाल गांव का रहने वाला है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एसटीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वह 2001 में भिवानी के तोशाम थाने में दर्ज अपहरण के मामले में फरार चल रहा था।

गुरुग्राम के डीएसपी (एसटीएफ) जयवीर राठी ने बताया, “आरोपी ने तोशाम थाने में दर्ज अपहरण, हत्या के प्रयास, मारपीट और विस्फोटक अधिनियम के तहत मामले समेत कुल पांच मामलों में अपनी संलिप्तता का खुलासा किया।”

उन्होंने बताया, “हम उसे आगे की कार्रवाई के लिए तोशाम पुलिस को सौंप देंगे।”

Published : 
  • 12 March 2023, 6:29 PM IST

No related posts found.