Site icon Hindi Dynamite News

स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा से जुड़ा गैर सरकारी विधेयक पेश करेंगे ये कांग्रेसी सांसद, जानिये इसका उद्देश्य

कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद स्वास्थ्यकर्मियों, मरीजों और स्वास्थ्य सेवा स्थलों की सुरक्षा के प्रावधान वाला एक गैर सरकारी विधेयक लोकसभा में पेश करेंगे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा से जुड़ा गैर सरकारी विधेयक पेश करेंगे ये कांग्रेसी सांसद, जानिये इसका उद्देश्य

नयी दिल्ली: कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद स्वास्थ्यकर्मियों, मरीजों और स्वास्थ्य सेवा स्थलों की सुरक्षा के प्रावधान वाला एक गैर सरकारी विधेयक लोकसभा में पेश करेंगे।

बिहार के किशनगंज से लोकसभा सदस्य जावेद का कहना है कि लोकसभा सचिवालय ने इस विधेयक को पेश करने के उनके आग्रह को स्वीकार कर लिया है और यदि सचिवालय की ओर से आगामी मानसून सत्र के लिए उनका यह निजी विधेयक सूचीबद्ध होता है तो वह यह गैरसरकारी विधेयक सदन में पेश करेंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘स्वास्थ्यकर्मियों के साथ और स्वास्थ्य सेवा स्थलों पर होने वाली हिंसा एवं संपत्ति के नुकसान की बढ़ती घटनाओं से निपटने के लिए एक गैर सरकारी विधेयक (सचिवालय को) सौंपा है। इसमें स्वास्थ्यकर्मियों और स्वास्थ्य सेवा स्थलों को जरूरी सुरक्षा एवं सहयोग प्रदान करने का प्रावधान किया गया है।’’

पेशे से चिकित्सक जावेद ने कहा कि हाल के समय कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें चिकित्सकों के साथ मारपीट की गई, ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए।

Exit mobile version