बॉन्ड के जरिए 900 करोड़ रुपये जुटायेगी ये कंपनी, पढ़िये पूरी रिपोर्ट

सार्वजनिक क्षेत्र की पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के निदेशक मंडल ने निजी नियोजन के आधार पर गैर-परिवर्तनीय बांड जारी कर 900 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी दी है।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 March 2023, 7:23 PM IST

नयी दिल्ली:सार्वजनिक क्षेत्र की पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के निदेशक मंडल ने निजी नियोजन के आधार पर गैर-परिवर्तनीय बांड जारी कर 900 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कंपनी ने बृहस्पतिवार को बीएसई को भेजी एक सूचना में कहा, ''निदेशकों की समिति ने आज यानी नौ मार्च, 2023 को हुई अपनी बैठक में असुरक्षित, गैर-परिवर्तनीय, गैर-संचयी, प्रतिदेय, कर योग्य पावरग्रिड बॉन्ड्स-एलएक्सएक्सआई (71वें) निर्गम को जारी करने की मंजूरी दी। निर्गम के तहत निजी नियोजन के आधार पर 900 करोड़ रुपये तक जुटाए जाएंगी।''

निर्गम का मूल आकार 300 करोड़ रुपये होगा और इसमें 600 करोड़ रुपये का ग्रीशू विकल्प होगा।

इस निर्गम को एनएसई या बीएसई या दोनों पर सूचीबद्ध किया जाएगा।

Published : 
  • 9 March 2023, 7:23 PM IST

No related posts found.