Site icon Hindi Dynamite News

राष्ट्रमंडल खेल के इस चैम्पियन ने लिया ‘ब्रेक’, मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर कही ये बात

खराब फॉर्म में चल रहे राष्ट्रमंडल खेलों के चैम्पियन लक्ष्य सेन ने कहा कि उन्होंने अपने मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर ध्यान लगाने के लिये छोटा सा ब्रेक लिया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
राष्ट्रमंडल खेल के इस चैम्पियन ने लिया ‘ब्रेक’, मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर कही ये बात

नयी दिल्ली: खराब फॉर्म में चल रहे राष्ट्रमंडल खेलों के चैम्पियन लक्ष्य सेन ने रविवार को कहा कि उन्होंने अपने मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर ध्यान लगाने के लिये छोटा सा ब्रेक लिया है।

अल्मोड़ा का 21 साल का खिलाड़ी इस सत्र में कई टूर्नामेंट में लगातार शुरू में ही बाहर हो रहा है।

सेन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में कहा, ‘‘मैं ब्रेक करने की अहमियत पर बात करना चाहता हूं। मुझे महसूस हुआ है कि कभी कभार अपने लिए सबसे अच्छी चीज यही होती है कि आप ‘रिचार्ज’ (तरोताजा होने के लिए) एक कदम पीछे लो। इसलिये मैंने सामान्य दिनचर्या से खुद पर ध्यान लगाने के लिए थोड़ा ब्रेक लिया है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं काफी समय अपने प्रियजनों के साथ बिता रहा हूं, अपने पसंदीदा शौक में समय बिता रहा हूं और अपने मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य का ध्यान रख रहा हूं। ’’

Exit mobile version