मशहूर यूट्यूबर को महंगी पड़ी ये हरकत, पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

केरल के मलप्पुरम में हाल में एक दुकान के उद्धाटन के दौरान आपत्तिजनक टिप्पणियां करने और एक भीड़भाड़ वाली सड़क पर यातायात बाधित करने के आरोप में एक यूट्यूबर को शुक्रवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 June 2023, 2:57 PM IST

कोच्चि/मलप्पुरम: केरल के मलप्पुरम में हाल में एक दुकान के उद्धाटन के दौरान आपत्तिजनक टिप्पणियां करने और एक भीड़भाड़ वाली सड़क पर यातायात बाधित करने के आरोप में एक यूट्यूबर को शुक्रवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी यूट्यूबर को सुबह कोच्चि में एक मकान से हिरासत में लिया गया और उत्तर मलप्पुरम के वालंचेरी ले जाने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया जहां कुछ दिन पहले यह घटना हुई थी।

यूट्यूबर ‘थोप्पी’’ पर एक स्थानीय कार्यकर्ता की शिकायत पर बृहस्पतिवार को मामला दर्ज किया गया था। उसके सोशल मीडिया मंचों पर बड़ी तादाद में फॉलोअर्स हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक आरोपी का असली नाम निहाद है और वह कन्नूर जिले का रहने वाला है। उसके यूट्यूब चैनल पर लाखों सबस्क्राइबर हैं जिसमें बड़ी संख्या में बच्चे शामिल हैं।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें 24 वर्षीय आरोपी के कमरे का दरवाजा तोड़ना पड़ा क्योंकि बार-बार अनुरोध के बावजूद वह दरवाजा नहीं खोल रहा था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने आधा घंटा इंतजार किया। फिर भी उसने दरवाजा नहीं खोला इसलिए हमें मजबूरन दरवाजा तोड़ना पड़ा और उसे हिरासत में लिया गया।’’

अधिकारी ने बताया कि उन्हें यह भी आशंका थी कि अगर यूट्यूबर को अधिक समय मिलता है तो वह अपने फोन तथा लैपटॉप से सबूत नष्ट कर सकता है।

‘‘थोप्पी’’ ने अपने फोन को लाइव रिकॉर्डिंग पर रख दिया था और सोशल मीडिया के जरिए पुलिस के आने तथा उसे हिरासत में लिए जाने की जानकारियां दी।

पुलिस ने बाद में जांच के तौर पर उसके लैपटॉप समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को जब्त कर लिया।

शिकायत के अनुसार, यूट्यूबर ने हाल में यहां वालंचेरी में एक भीड़भाड़ वाली सड़क पर घंटों तक यातायात बाधित किया था।

पुलिस के अनुसार, युवाओं तथा किशारों समेत बड़ी संख्या में लोग इस कार्यक्रम के लिए आए थे। पुलिस ने बताया कि यूट्यूबर पर कार्यक्रम के दौरान गीत गाते हुए अश्लील शब्दों का इस्तेमाल करने और आपत्तिजनक टिप्पणियां करने का आरोप है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी को जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा।

Published : 
  • 23 June 2023, 2:57 PM IST

No related posts found.