Rajasthan: चोरों की करतूत ऑक्सीजन की पाइप लाइन की चोरी, नवजात बच्चों की उखड़ने लगी सांसें

राजस्थान में अलवर शहर के राजकीय महिला अस्पताल परिसर से ऑक्सीजन सप्लाई की पाइप लाइन को चोरी करने के प्रयास और गार्ड की सूझबूझ के चलते 2 चोरों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 February 2023, 12:10 PM IST

अलवर: राजस्थान में अलवर शहर के राजकीय महिला अस्पताल परिसर से ऑक्सीजन सप्लाई की पाइप लाइन को चोरी करने के प्रयास और गार्ड की सूझबूझ के चलते 2 चोरों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अन्य व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। लेकिन चोरों द्वारा ऑक्सीजन सप्लाई लाईन को उखाड़ने और चोरी के प्रयास के कारण तकरीबन 20 से अधिक बच्चो की जान पर खतरा मंडरा गया।

अस्पताल प्रशासन ने समय रहते वैकल्पिक व्यवस्था कर ली और कोई अनहोनी घटित नहीं होने दी। (वार्ता)

Published : 
  • 6 February 2023, 12:10 PM IST

No related posts found.