Site icon Hindi Dynamite News

सिक्किम में शहीद हुए सैनिकों में चार उत्तर प्रदेश के: लखनऊ, एटा, उन्नाव और मुजफ्फरनगर के जवान हुए शहीद

उत्तरी सिक्किम में शुक्रवार को सेना के ट्रक का ट्रक हादसे का शिकार हो गया था। इस हादसे में 16 सैन्यकर्मी शहीद हुए, जिसमें यूपी के चार जवान भी शामिल हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सिक्किम में शहीद हुए सैनिकों में चार उत्तर प्रदेश के: लखनऊ, एटा, उन्नाव और मुजफ्फरनगर के जवान हुए शहीद

लखनऊ: नार्थ सिक्किम में शुक्रवार को सेना का एक ट्रक गहरी खाई में गिर गया था। इस हादसे में देश के 16 जवान शहीद  हुए थे। शहीद जवानों यूपी के चार और एक उत्‍तराखंड के एक जवान भी शामिल थे। 

सिक्किम हादसे में शहीद हुए यूपी के जवानों में लखनऊ निवासी हवलदार चरण सिंह, एटा निवासी लांस नायक भूपेंद्र सिंह, उन्‍नाव नायक श्‍याम सिंह यादव और मुजफ्फरनगर निवासी नायक लोकेश कुमार भी शामिल हैं। इनके साथ ही उत्तराखंड के पंतनगर निवासी नायक रविंदर सिंह थापा शामिल हैं। 

बता दें कि यह हादसा शुक्रवार को उत्तर सिक्किम के जेमा में हुआ था। हादसे में सेना के तीन जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) समेत 16 सैन्य कर्मी मारे गए थे। चुंगथांग इलाके की पुलिस ने कहा कि सेना का ट्रक 20 लोगों के साथ सीमा चौकियों की ओर जा रहा था। जेमा में एक मोड़ पर वह सड़क से उतर गया और खाई में नीचे गिर गया।

Exit mobile version