Site icon Hindi Dynamite News

इस इंडस्ट्रीज ने ईएआरसी का पुनर्गठित कर्ज किया वापस, जानिये ऋण-मुक्त होने का लक्ष्य

स्पिरिट निर्माता कंपनी तिलकनगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड (टीआईएन) ने एडलवाइस एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड (ईएआरसी) को उसके पुनर्गठित कर्ज का भुगतान करने की घोषणा की है। इसके साथ कंपनी 2025 तक कर्ज मुक्त होने के लक्ष्य पर आगे बढ़ रही है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
इस इंडस्ट्रीज ने ईएआरसी का पुनर्गठित कर्ज किया वापस, जानिये ऋण-मुक्त होने का लक्ष्य

नयी दिल्ली: स्पिरिट निर्माता कंपनी तिलकनगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड (टीआईएन) ने एडलवाइस एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड (ईएआरसी) को उसके पुनर्गठित कर्ज का भुगतान करने की घोषणा की है। इसके साथ कंपनी 2025 तक कर्ज मुक्त होने के लक्ष्य पर आगे बढ़ रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि ईएआरसी ट्रस्ट का 30 जून, 2023 तक का 176.22 करोड़ रुपये का पुनर्गठित कर्ज अब शून्य है।

टीआईएन के अनुसार, पूर्वभुगतान के बाद ईएआरसी ट्रस्ट का 3.62 करोड़ रुपये का शेष कर्ज ईएआरसी द्वारा माफ कर दिया गया है।

कंपनी ने बताया कि ईएआरसी कर्ज के भुगतान को कोटक महिंद्रा बैंक से लिए 130 करोड़ रुपये के कर्ज तथा कंपनी के आंतरिक स्रोतों से वित्तपोषित किया गया है।

बयान के अनुसार, प्रसिद्ध मेंशन हाउस ब्रांडी की विनिर्माता तिलकनगर इंडस्ट्रीज फिर से पटरी पर लौटनी की कोशिश कर रही है। उसका लक्ष्य मार्च, 2025 तक पूरी तरह कर्ज-मुक्त होने का है।

Exit mobile version